नगर विकास मंत्री द्वारा किया गया कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
आज माननीय मंत्री नगर विकास श्री अरविन्द शर्मा जी द्वारा नगर निगम लखनऊ द्वारा संचालित नादरगंज अमौसी स्थिति कान्हा उपवन गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया।साथ ही गौशाला में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर गौ-पूजन कर बाड़ों में जाकर गायों को गुड़ भी खिलाया गया। इसके अतिरिक्त पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बेल के पौधे को रोपित किया गया।माननीय मंत्री जी द्वारा गोल्फ कार्ट पर बैठकर सम्पूर्ण परिसर का अवलोकन किया गया तथा आवश्यक निर्देश जारी किए गए।
तदक्रम में मा. मंत्री जी द्वारा सभी बाड़ों का निरीक्षण किया गया जहां पर भूसे चोकर तथा सभी नांदों में मानक के अनुसार मिला तथा हरा चारा उपलब्धता के आधार पर दिया जाता पाया गया। सभी बाड़ों में स्वच्छ शीतल जल की उपलब्धता मिली तथा सम्पूर्ण परिसर की सफाई व्यवस्था उच्च कोटि की मिली। कुछ बाड़ों में कूलर की व्यवस्था को लेकर उनके द्वारा नगर निगम के निराश्रित गोवंश के लिए किये जा रहे प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी। सभी गोवंशो का स्वास्थ्य अच्छा पाया गया और देखा गया की गर्मी से बचाव हेतु नमक का उपयोग भी चारे में मिला कर किया जा रहा है ।
इसके अतिरिक्त उनके द्वारा गौशाला में कुछ स्थानो पर शेड के विस्तार हेतु निर्देश दिए गए तथा गौशाला को आत्मनिर्भर बनाये जाने पर बल दिया गया तथा गौशाला से दूध तथा गोबर की बिक्री की जानकारी ली गयी। मंत्री जी द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत विकसित किये जा रहें कान्हा और राधा सरोवर के निर्माण की भी जानकारी ली गयी।
साथ ही गायों के पेटमे फंसी पॉलीथिन निकालने की अत्याधुनिक शल्य क्रिया यानी रूमनोटॉमी की भी जानकारी ली गयी और गायों का जीवन बचाने के प्रयासों को लेकर कान्हा उपवन की सराहना भी की गयी। उनके द्वारा यह कहा गया की किसी भी बड़े आयोजन की व्यवस्था में कई दिन लगते हैं और उसके बाद कई दिन थकान मिटाने में लगते हैं,इसकी तुलना में यहाँ तो लगभग 10000 गोवंशो की प्रतिदिन सेवा और उनके आहार की व्यवस्था की जा रही, इस असंभव कार्य को प्रतिदिन संभव बनाने के लिए यहाँ के सभी अधिकारी गण, कर्मचारियों की मै भूरि भूरि प्रशंसा करता हूं।
मंत्री जी के निरीक्षण के समय नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त डॉ अरविन्द राव, पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा आदि उपस्थित रहे |
सुफियान वारिस की रिपोर्ट