अरेडिका में चोरी की वारदात की जांच करने पहुंचे एडिशनल एसपी
आरेडिका में फिर टूटे दस घरों के ताले
टाइप फोर में हुई चोरी की वारदात
आरपीएफ व सुरक्षा एजेंसियां होने के बावजूद क्यों होती हैं अरेडिका में चोरी
क्या सुरक्षा के नाम पर होती है खाना पूर्ति आरेडिका में
जबकि केंद्र की पूर्ण जिम्मेदारी है आरेडिका
लालगंज (रायबरेली)। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के आवासीय परिसर में एक बार फिर चोरों ने दस घरों के ताले तोड़कर सामान पार कर दिया। बुधवार की रात को बेखौफ अज्ञात चोरों ने टाइप फोर के दस घरों के ताले तोड़ डाले और घर में रखी नगदी समेत लाखों का माल पार कर दिया। पुलिस टीमें छानबीन में जुटी हैं। कर्मचारियों ने परिसर में हुई चोरियों के जल्द खुलासे की मांग की है। जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों ने टाइप फोर के उन आवासों को निशाना बनाया, जिनमें रहने वाले अफसर छुट्टियों में गए हुए हैं। टाइप फोर के 4205, 4207, 4213, 4215, 4226 में ताले तोड़कर चोरी होने की सूचना है। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। एक बार फिर फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंचकर बारीकी से मुआयना किया और घटना से संबंधित जरूरी साक्ष्य जुटाए। उधर घटनाओं को लेकर बृहस्पतिवार को आक्रोशित कर्मचारियों ने महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया। परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने की मांग की, ताकि चोरी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों को खंगाल जा रहा है।
सुरेश बहादुर सिंह की रिपोर्ट