18 दिन बीतने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही दोषियों के विरुद्ध
रायबरेली
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद रायबरेली के अध्यक्ष और श्री गणेश इंटर कॉलेज ऐहार के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता राकेश कुमार मिश्र के ऊपर किए गए जानलेवा हमला के 18 दिन बीतने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही दोषियों के विरुद्ध न करने के विरोध में आज शिक्षक शिक्षक महासंघ के बैनर के तले एक बड़ा आंदोलन हुआ l प्रदेश के कई जनपदों के प्राथमिक और माध्यमिक संगठन के जिला पदाधिकारी भारी संख्या में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर उपस्थित होकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मांग किया कि हमलावरों के विरुद्ध शीघ्र कार्यवाही की जाए तथा श्री राकेश मिश्रा को सुरक्षा प्रदान की जाए l शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा ने घटना की निंदा करते हुए अपने संबोधन में कहा की 18 दिन बीतने के बाद भी दोषियों पर कोई कार्यवाही न होना जिला प्रशासन की मिली भगत प्रतीत होता है।उन्होंने घोषणा किया कि आज का धरना अंतिम नहीं है जब तक इस मामले में कार्यवाही नहीं हो जाएगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा lअगला संघर्ष इतना बड़ा होगा कि़ रायबरेली की सड़कों पर शिक्षक ही शिक्षक नजर आएगा l उन्होंने जिला प्रशासन से राकेश मिश्रा की सुरक्षा की भी मांग किया l शिक्षक महासंघ के संयोजक एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पूर्व एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी ने घोषणा किया यदि 5 सितंबर तक दोषियों पर कार्यवाही न हुई तो सितंबर में ही जिलाधिकारी कार्यालय पर एक विशाल धरना आयोजित किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन का होगा l
ध्रुव कुमार त्रिपाठी एमएलसी एवं नेता शिक्षक दल विधान परिषद ने जिला प्रशासन से यह पूछा कि क्या कारण है कि राकेश मिश्रा पर जानलेवा हमले हुए लगभग तीन सप्ताह बीत चुके हैं परंतु अभी तक दोषियों पर कार्यवाही नहीं की गई है, इसे हम जिला प्रशासन की नाकामी समझे या फिर दोषियों का संरक्षण समझेl घटना के दूसरे दिन ही जिलाधिकारी से मिलकर मैंने न्याय की मांग की थी और उन्होंने मुझे आस्वस्त भी किया था कि दोषियों पर कार्यवाही यथा शीघ्र होगी और जिलाधिकारी ने उसी समय पुलिस अधीक्षक से वार्ता करके कार्यवाही के निर्देश दिए थे। परंतु अब तक कोई कार्यवाही न होना यह दर्शाता है की राष्ट्र निर्माता शिक्षक का अपना कोई वजूद नहीं है l उन्होंने पुनः कहा कि जिला प्रशासन यह भूल न करें ,यह वह संगठन है जिसने ओम प्रकाश शर्मा जी के नेतृत्व में सरकारों को हिला दिया l शर्मा जी के विद्यालय के हम सब छात्र रहे हैं।
धरना सभा को प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री संजय सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा पूर्व एमएलसी, इंद्रासन सिंह पूर्व महामंत्री, हेमराज सिंह गौर प्रदेश उपाध्यक्ष, रामचंद्र सिंह, कौशल किशोर मिश्रा सहित कई पदाधिकारी में जिला प्रशासन से दोषियों पर कार्यवाही और राकेश मिश्रा को सुरक्षा दिए जाने की मांग की l धरने का संचालन मंडलीय मंत्री लखनऊ मंडल जगजीवन प्रसाद शुक्ल ने किया l
इसके बाद धरना जुलूस में परिवर्तित हो गया। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट गेट तक नारे लगाते हुए पहुंचे। जहां पर भारी संख्या में पुलिस बल गेट बंद करके तैनात था l शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठीऔर शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी नेता शिक्षक दल ने ज्ञापन जिलाधिकारी को देने के लिए कहा। बताया गया कि जिलाधिकारी मौजूद नहीं हैं। इसलिए ज्ञापन नहीं दिया गया। महासंघ के संयोजक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने थरना स्थगित करने की घोषणा की। सभी को धन्यवाद देते हुए अपने-अपने घरों को जाने के लिए कहा।
धरना में हजारों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहेl विशेष सहयोग प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल, पंकज द्विवेदी, मुकेश द्विवेदी, डॉ चंद्रमणि बाजपेई और उनकी टीम सहित माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री शैलेश कुमार बाजपेई अनिल कुमार तिवारी तथा उनकी टीम का रहा