गेगासो में आदि शक्ति पतित पावनी मां गंगा के तट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब
गेगासो में गंगा तट से राजस्व टीम ने बनाई दूरी गेगासो व सरेनी पुलिस रही मुस्तैद
लालगंज रायबरेली लालगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पतित पावनी मां गंगा के तट पर आदि शक्ति माता संकटा एवं पतित पावनी गंगा जी के दर्शन के लिए हजारों की भीड़ में श्रद्धालु उपस्थित रहे गेगासो चौकी प्रभारी विवेक देशसवाल अपने साथियों के साथ मुस्तैद रहे जबकि तहसील प्रशासन पूरी तरह से इस भीड़भाड़ से अपनी दूरी बनाए रखी राजस्व विभाग का एक भी न तो अधिकारी और न ही कर्मचारी दिखाई दिया गंगा जी के तेज बहाव में कुछ ऐसे अराजक तत्व स्नान करने के लिए आए जिन्होंने बैरिकेडिंग को नजरअंदाज करते हुए गंगा जी में दूर तक तैरते हुए नजर आए वही गंगा जी में लगी स्टीमर एवं नाव में बिना सुरक्षा कवच के लोग बीच धारा तक घूमते नजर आए आखिर किस बड़ी घटना का इंतजार हो रहा है।
सुरेश बहादुर सिंह की रिपोर्ट