जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन में निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल (जी+8) का किया निरीक्षण
सितंबर माह तक कार्य पूर्ण न होने पर अर्थ दंड लगाने की दी चेतावनी
आज जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने पुलिस लाइन में निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल(जी +8)के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।इस परियोजना की कुल स्वीकृत लागत 15.8734 करोड़ रुपए है।यह परियोजना 3 मार्च 2020 को स्वीकृत हुई थी।इस परियोजना को पूर्ण करने की निर्धारित तिथि 31 दिसंबर 2023 थी, लेकिन अभी तक परियोजना का 92% ही कार्य पूर्ण हुए हैं।इस परियोजना के ब्लॉक ए एवं ब्लॉक बी के स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण हो चुका है।बाहर के प्लास्टर, सैनेट्री एवं वाह्य विकास का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा टाइल्स, कोटा पुट्टी एवं फिनिशिंग का कार्य भी अभी पूर्ण नहीं हुआ है। इस परियोजना की कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड वाराणसी है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था के अधिशासी अभियंता को सितंबर के अंत तक परियोजना के समस्त कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करते हुए हैंड ओवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने सितंबर माह तक कार्य पूर्ण न होने पर कार्यदाई संस्था पर अर्थ दंड लगाने की भी चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने सारे निर्माण कार्य को पूर्ण करते हुए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए। निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी पाई जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक इलमारन जी,कार्यदाई संस्था के अधिशासी अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जितेंद्र राजकुमार यादव की रिपोर्ट