हर घर तिरंगा अभियान एवं काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी बालक वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन
हर घर तिरंगा अभियान 2024 एवं काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी बालक वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ में जिला प्रशासन एवम जिला खेल कार्यालय मऊ के तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता नॉकआउट के आधार पर खेली गई का उद्घाटन उमेशचन्द्र तिवारी जिला विकास अधिकारी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। प्रतियोगिता का प्रथम मैच स्टेडियम और घोसी के मध्य खेला गया, जिसमें मऊ स्टेडियम की टीम विजेता रही प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाइनल राम भजनपीजीकॉलेज थलईपुर और स्पोर्ट्स स्टेडियम बी के बीच खेला गया जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम बी 22-6 से विजेता रही। दूसरा सेमीफाइनल मऊ स्टेडियमA व मुकुंद बाबा घोसीके बीच खेला गया जिसमें मुकुंद बाबा घोसी 23-7 से विजेता रही। फाइनल मैच स्टेडियम एव मुकुंद बाबा घोसी के बीच खेला गया, जिसमें स्पोर्ट स्टेडियम ए 28-10 से विजेता रही। निर्णायक की भूमिका में पवन, अखिलेश, गिरधारी, बृजेश एवं अनुज उपस्थित रहे।
फाइनल विजेता व उपविजेता टीम को क्रीड़ाअधिकारी श्रीडी पीसिंह द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कबड्डी जिला सचिव अवनीश राय,युवा कल्याण विभाग के सर्वेश सिंह आशीष कुमार गुप्ता उत्तर प्रदेश हाकी संघ के सयुक्त सचिव ओमेंद्र सिंह प्रशिक्षक राजीव जायसवाल रीमा यादव अखिलेश कुमार खरवार मनोज यादव भूपेंद्र नाथ मोईन अली आदि खेल प्रेमी गणमान्य उपस्थित रहे।