हवाई चप्पल वाले को हवाई जहाज में बैठाना सरकार का जुमला था- राजीव राय
मऊ- घोसी सांसद राजीव राय ने आज संसद की कार्रवाई के दौरान हवाई जहाज सेवा उपलब्ध कराने वाली प्राइवेट कंपनियों पर सवाल खड़ा करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि
हवाई जहाज यात्रा एवं हवाई जहाज संचालित करने वाली प्राइवेट कंपनियों को नियंत्रण से बाहर रखना बिल्कुल अच्छी बात नहीं है, सवाल उठाते हुए कहा कि जहां एक ओर प्राइवेट कंपनियां मनमाने ढंग से अपना किराया बढ़ा रही हैं वहीं सुविधा को घटाती चली जा रही हैं। इसे सरकार को नियंत्रित करने की जरूरत है। साथ ही एयरपोर्ट पर चेकिंग के नाम पर घंटों लाइन में लगाने के मुद्दे पर भी सवाल खड़ा किया, साथ ही कहा कि हवाई जहाज संचालित करने वाली कंपनियों को अधिक पावरफुल बनाना अच्छा नहीं है, इस पर सरकार का नियंत्रण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने नारा दिया था कि हवाई चप्पल वाले को हवाई जहाज में यात्रा कराएंगे परंतु जिस प्रकार हवाई अड्डों की व्यवस्था प्राइवेट हाथों में दी जाने लगी है एवं हवाई जहाज संचालित प्राइवेट कंपनियों को सरकारी नियंत्रण से बाहर रखा जा रहा है इस तरह से भारतीय जनता पार्टी का यह चुनावी नारा जुमला साबित होगा। इस पर उड्डयन मंत्री को माफी मांगनी चाहिए कि चुनाव के समय उन्होंने गलत वादा किया था। कहा कि जो मां-बाप की बनाई संपत्ति को बेच देता है उसको अच्छा नहीं कहते हैं बल्कि उसे दूसरे शब्दों में कहा जाए तो उसे नालायक कहते हैं। एयरपोर्ट से सीआईएफ को भी हटाकर प्राइवेट सिक्योरिटी लगा दी गई है हम सरकार के हर उसे मुद्दे पर साथ हैं जहां सिक्योरिटी की बात आती है। सवाल उठाते हुए कहा कि एक साथ सारे एयरपोर्टों को किसी एक कंपनी के हाथ में दे देना कहीं से उचित नहीं है क्योंकि कल को यदि कोई मामला होता है तो आप तो किसी एक कंपनी के हाथ में सारा सिस्टम दे दिया है अगर सरकार के नियंत्रण में नहीं रहा तो दिक्कत हो सकती है।साथ ही साफ्टवेयर पर सवाल उठाते हुए कहा कि एयरपोर्ट के साफ्टवेयर पर यदि बेंगलुरु या कहीं का भी किराया चार बार लगातार चेक कर लीजिए तो पांचवी बार उसका किराया बढ़ जाता है, इस सिस्टम पर भी लगाम लगाने की जरूरत है। पूरे विश्व में हमारा ही देश एक ऐसा देश है जहां पर अच्छी सुविधा देने वाली इंडियन एयरलाइंस को भी प्राइवेट हाथ में इस सरकार ने बेच दिया और सपना दिखाते हैं हवाई चप्पल वाले को हवाई जहाज में यात्रा कराने का, बेचने का काम बंद होना चाहिए बनाने का काम शुरू होना चाहिए, सिक्योरिटी व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए इनको ट्रेनिंग देने की जरूरत है एवं जो भी सुविधा देने वाले संयंत्र हैं उसको बढ़ाने की जरूरत है यह मेरे सुझाव हैं।
जितेंद्र राजकुमार यादव की रिपोर्ट