प्रदेश के सभी विद्यालयों में चाक डाउन कराया जाएगा:सुरेश कुमार त्रिपाठी
रायबरेली।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी जिला अस्पताल रायबरेली पहुंच पहुंचकर संगठन के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार मिश्र का हाल-चाल जाना ।
राकेश मिश्र की चोटों को देखकर चकित रहे । आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उल्लेखनीय है कि श्री गणेश इंटर कॉलेज ऐहार के प्रवक्ता एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार मिश्र पर 2 अगस्त 2024 को विद्यालय लैब में छात्रों को पढ़ाते हुए बाहरी अराजक तत्वों द्वारा हॉकी और डंडों से प्राणघातक हमला किया गया था। तब से आज तक वह जिला अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से से वार्ता करते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष पर हुए अमानवीय एवं प्राण घातक हमला कि में पुरजोर निंदा करता हूं तथा जिला प्रशासन से हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करता हूं ।
यदि दोषियों की गिरफ्तारी शीघ्र न की गई तो एक सप्ताह तक प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष और
मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर घटना की निंदा करेंगे और यह मांग करेंगे की हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए। कहा कि यदि गिरफ्तारी इसके बाद भी न हुई तो प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष और मंत्री, विधायक एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य रक्षाबंधन के आसपास जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय रायबरेली पर एकत्रित होकर वहां से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च करके जिला अधिकारी को मांग पत्र देकर के गिरफ्तारी की मांग करेंगे । इसके बाद भी गिरफ्तारी न हुई तो प्रदेश के सभी विद्यालयों में चाक डाउन कराया जाएगा। आगे की रणनीति 1 सितंबर को लखनऊ में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में तय की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रयागराज के जिला मंत्री जगदीश प्रसाद जी भी थे।
इस अवसर पर जगजीवन प्रसाद शुक्ल मंडलीय मंत्री, लखनऊ मंडल, शैलेश कुमार बाजपेई जिला मंत्री अनिल कुमार तिवारी कोषाध्यक्ष, प्रेमचंद भारती ऑडिटर, विपिन कुशवाहा संयुक्त मंत्री, रामजीलाल श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, अमरेश कुमार, जेडी सिंह, रमाकांत यादव, रमेश कुमार,श्याम सिंह, सुनील द्विवेदी, राजेंद्र मिश्र, रणजीत सिंह देवेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।