प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता हेतु आजमगढ़ के जिला/मण्डल की टीम का चयन
जिला क्रीडा अधिकारी डीपी सिंह ने बताया कि खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में यू0पी0 फुटबाल एसोसिएशन, के समन्वय से प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 11 से 18 अगस्त, 2024 तक जिला खेल कार्यालय, जौनपुर में किया जा रहा है।
उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सब जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता हेतु आजमगढ़ मण्डल के अंतर्गत मऊ की टीम का जनपदीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 08 अगस्त, 2024 डॉ0 भीम राव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ में प्रातः 09ः00 बजे से किया जायेगा एवं मण्डलीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 09 अगस्त, 2024 को सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में प्रातः 10ः00 बजे से किया जायेगा। उक्त चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले सब-जूनियर बालिका फुटबाल खिलाड़ियों की जन्मतिथि 01 जनवरी, 2011 से दिनांक 31 दिसम्बर 2012 के मध्य होनी चाहिये। जिसमें खिलाड़ियों को पात्रता प्रमाण-पत्र, खिलाडियों को जन्मतिथि प्रमाण-पत्र (हाई स्कूल सर्टिफिकेट/नगर निगम द्वारा जारी प्रमाण-पत्र) के साथ छाया प्रति सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या से प्रमाणित करा कर साथ में लाना अनिवार्य है। जिले के इच्छुक सब-जूनियर बालिका फुटबाल वर्ग के खिलाड़ी इस चयन/ट्रायल में भाग ले सकते हैं। मण्डल स्तर पर चयनित बालिका खिलाड़ी दिनांक 11 से 18 अगस्त, 2024 तक इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिद्दीकपुर, जौनपुर में सब-जूनियर बालिका फुटबाल खिलाडी उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस इस कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर सकते है।
Report by Jitendra Rajkumar Yadav