ज़िला विद्यालय निरीक्षक रायबरेली कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन
रायबरेली
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिला संगठन द्वारा आज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर विशाल धरना जिला अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुआ ।धरना के समापन अवसर पर 23 सूत्रीय ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को जिला विद्यालय निरीक्षक डा संजीव कुमार सिंह को जिला संगठन के पदाधिकारियों द्वारा प्रेषित किया गया।। स्थानीय स्तर का 28 सूत्रीय एक अन्य ज्ञापन भी जिला विद्यालय निरीक्षक को सौपा गया।
धरना सभा को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि हमारे कार्यालय का दरवाजा आप सबके लिए हमेशा खुला है कोई भी समस्या है तो आप आकर के संगठन के माध्यम से या स्वयं हमसे अपनी बात कर सकते हो जो भी समस्या नियमों और विनियमों के अंतर्गत होगी उसका निदान भी होगा। अभी मैं एक सप्ताह पूर्वआया हूं ।अभी पूरी जानकारी मुझे नहीं है। मैं प्रयास कर रहा हूं कि आप सबको अपनी समस्या को लेकर कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े।
मंडलीय मंत्री जगजीवन प्रसाद शुक्ल ने धरना को संबोधित करते हुए शिक्षकों को सावधान करते हुए कहा कि शून्य से लेकर सातवें वेतनमान तक की उपलब्धियां किसी सरकार ने कृपा और दया करके थाल सजाकर हमें नहीं दिया है बल्कि ओम प्रकाश शर्मा जी के नेतृत्व में हमारे अंग्रजों ने काफी संघर्ष किया है, लठियां खाई है, जेल की यातनाए सही हैं। इसके बाद हम यहां तक पहुंचे हैं संघर्ष से हटे तो निश्चित रूप से संघर्ष से प्राप्त उपलब्धियां एक-एक करके छिन जाएगी । पुरानी पेंशन चली गई, सामूहिक बीमा ले लिया गया, करोना कल में तीन डीए नहीं दिए गए। कई भत्ते भी हमसे छीन लिए गए। चयन बोर्ड की धारा 21,18 और 12 भी हटा दी गई। जिसे हमें पुनः वापस लेना है। इसके लिए संगठन के बैनर चले पूर्ण एकता के साथ संघर्ष करना होगा।
जिलाध्यक्ष राकेश कुमार मिश्र ने कहा संगठन विद्यालय का समय एक घंटा बढ़ाने का विरोध कर रहा है ,शिक्षकों के समायोजन का विरोध एवं निशुल्क चिकित्सा सुविधा, स्थानांतरण नीति का सरलीकरण की मांग कर रहा है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला विद्या मंत्री मुकेश द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष डॉ चंद्र मोहन बाजपेई ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपने संगठन का समर्थन दिया और कहा की माध्यमिक शिक्षक संघ याद करेगा हमारा संगठन पूरी ताकत के साथ समर्थन में खड़ा रहेगा।
समान कार्य के लिए समान वेतन, महिलाओं का उत्पीड़न बंद हो, आठवें वेतन आयोग का गठन, व्यवसायिक शिक्षकों को भी समान वेतन दिया जाए आदि आदि मांगे भी उठाई गई।
धरना का संचालन करते हुए जिला मंत्री शैलेश कुमार भक्ति में बाजपेई में ने कहां कहां इतनी बड़ी संख्या में तेज बारिश और गर्मी के बाद भी आप सब लोग धरना में पधारे हैं अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है इसके लिए संगठन आप सभी की सभी निष्ठा को प्रणाम करता हूं। कृपया भविष्य में भी ऐसी एकता और शक्ति के प्रदर्शन की आशा रखता है।
धरना का प्रारंभ अंशुमान शुक्ल द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ और समापन राष्ट्रदान से। धरना सभा को बृजभूषण यादव, छीटू राम यादव ,जेडी सिंह, नन्हेंलाल, अखिलेश गुप्ता अनिल कुमार तिवारी, प्रेम चन्द भारती,विमलेश अवस्थी, अरविंद पांडे, अंजनी कुमार शर्मा, शिवकुमार अवस्थी, प्रदीप कुमार, हीरालाल,श्याम सिंह,अमरेश कुमार,आदमी संबोधित किया।
धरना सभा में शिक्षकों की भारी भीड़ से सभी उत्साहित दिखे। जनपद के सभी विद्यालयों के शिक्षक भारी संख्या में धरना में उपस्थित थे।