Breaking News
previous arrow
next arrow
Slider
Home / उत्तर प्रदेश / मऊ / चरमराई बिजली व्यवस्था,विजली गुल जनता में आक्रोश

चरमराई बिजली व्यवस्था,विजली गुल जनता में आक्रोश


चरमराई बिजली व्यवस्था,
विजली गुल जनता में आक्रोश

बिजली कटौती और लो वोल्टेज से लोग परेशान,बढ़ रहाआक्रोश

एक्स ई न एस डीओ और जे ई का नही उठता सरकारी नम्बर

जौनपुर
उपकेन्द्र मछलीशहर फीडर में आए दिन अघोषित बिजली कटौती कर दी जा रही है,कारण जानने के लिए लोग जब विद्युत विभाग के एक्सईन एसडीओ और जेई के सीयूजी नंबर पर फोन लगाते हैं तब फोन रिसीव नहीं किया जाता, मछली शहर फीडर की विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जिससे जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। धूप व उमस भरी गर्मी से लोगों के पसीने छूट रहे हैं,लेकिन बिजली साथ नहीं दे रही है। ईधर कई दिनों से बिजली गुल रहने से कई घरों में इनवर्टर जवाब दे गए। विभागीय अधिकारी कर्मचारी इतने लापरवाह हैं कि उन्हें जनता की तकलीफों से कोई सरोकार नहीं है। यह समस्या कई दिनों से बनी हुई है। पिछले दो तीन दिनों से बिजली की समस्या और गंभीर हो गई है।
अघोेषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज से परेशान होकर कुछ ग्रामीण गांव छोड़ कर शहर की तरफ पलायन करते नजर आ रहे है.
हालांकि बिजली कंपनी ने ना तो कटौती का शेड्यूल जारी किया है, न ही कटौती की बात स्वीकार रही है।

👉मेंटेनेंस में कमी या विभागीय लापरवाही?

मछलीशहर उपकेन्द्र के ग्रामीण क्षेत्र खासकर ग्राम बरावां मे बिजली गुल होना स्थायी समस्या बन गई है। सरकार और बिजली विभाग सुधार की बात करता है,लेकिन समस्या और गहराती जा रहीं है
बिजली आपूर्ति बाधित और लो वोल्टेज से लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गयी है. ग्राम वासियों का कहना है. कि विजली विभाग के अधिकारी,कर्मचारी व लाइन मैंन की स्पष्ट तानाशाही दिख रहीं है. ग्राम बरावां में लगातार फॉल्ट,जंफर कटने, शॉर्ट लगने की समस्या बनी रहती है.बिजली नहीं आने के कारण
लोगों को पेयजल की समस्या से भी जुझना पड़ रहा है.जो कि इस गर्मी में बहुत बड़ी समस्या है.जिससे समस्त ग्राम वाशी नारकीय जीवन जीने को मज़बूर हो गये है.

धर्मेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव
जिला संवाददाता जौनपुर

About Janadhikar Media

Janadhikar Media

Check Also

_थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा शांति भंग की आशंका में कुल 17 व्यक्ति गिरफ्तार–

🔊 पोस्ट को सुनें _थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा शांति भंग की आशंका में कुल 17 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Sharif Download Website Designer Freelance WordPress Developer All Lucknow Services Portal Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow