क्लस्टर खेल स्पर्धा में मऊ, जौनपुर व भदोही ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
मऊ : पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के साथ विजयी प्रतिभागियों को ट्राफी प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया उल्लेखनीय है कि उक्त प्रतियोगिता में वाराणसी जोन के 09 जनपदों क्रमशः जौनपुर, मिर्जापुर, आजमगढ़, सोनभद्र, गाजीपुर, बलिया, भदोही, वाराणसी व मऊ ने प्रतिभाग किया जिनमें 99 पुरुष व 25 महिला सहित कुल 124 खिलाड़ी शामिल रहे। इस दौरान फ्री स्टाइल कुश्ती (पुरुष) में जनपद जौनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, ग्रिको रोमन स्टाइल कुश्ती (पुरुष) प्रतियोगिता व कुश्ती (महिला) प्रतियोगिता में जनपद भदोही ने प्रथम स्थान अर्जित किया एवं आर्म रेसलिंग (पुरुष) प्रतियोगिता में जनपद मऊ ने प्रथम स्थान अर्जित किया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेश सिंह अत्री सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण व भारी संख्या में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
जितेंद्र राजकुमार यादव की रिपोर्ट