गंगा नहाते समय डूबने से युवक की मौत, घर में मचा कोहराम
लालगंज रायबरेली लालगंज तहसील क्षेत्र के सरेनी थाना क्षेत्र के शिवपुरी गेगासो घाट पर अपने लगभग एक दर्जन साथियों के साथ नहाने गए सत्यम यादव पुत्र रामचंद्र यादव उम्र 22 वर्ष निवासी अंबरवीर, डिहवा थाना लालगंज रायबरेली गंगा नदी में नहाते समय अत्यधिक गहराई में जाने से मौत हो गई सूचना पर पहुंची गिगासो चौकी पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लगभग 2 घंटे बाद शव को बरामद कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी।
बताते चले की सोमवार दोपहर लगभग 2:00 बजे के करीब अपने एक दर्जन साथियों के साथ सत्यम गंगा स्नान करने के लिए शिवपुरी घाट गेगासो गया था सत्यम के दो और साथी डूबने लगे लेकिन किसी तरह से साथियों के शोर मचाने पर कुछ लोग घाट पर पहुंच कर दोनों को बचा लिया जबकि सत्यम गहरे पानी में चला गया था उसके दोनों साथी साहबान वह विकास अभी भी सदमे में है।
सुरेश बहादुर सिंह की रिपोर्ट