प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक फूटबाल प्रतियोगिता के आज तीसरे दिन कुल 8 मैच खेले गये
खेल निदेशालय उ०प्र० एवं जिला खेल कार्यालय के तत्वाधान में चल रहे प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक फूटबाल प्रतियोगिता में आज कुल 08 मैच खेले गए। मैचों में पहला मैच सहारनपुर मण्डल तथा प्रयागराज मण्डल के मध्य खेला गया जो बहुत ही रोमांचक तरीके से 01-01 से ड्रा रहा। अगला मैच वाराणसी तथा देवीपाटन (गोंडा) मण्डल के मध्य खेला गया जिसमे देवीपाटन मण्डल को 03-00 से करारी हार का सामना करना पड़ा । आज का तीसरा मैच बस्ती मण्डल तथा बरेली मण्डल के मध्य खेला गया जो 01-01 से ड्रा रहा। अगला मैच मुरादाबाद मण्डल तथा कानपुर मण्डल के मध्य खेल गया जिसमे कानपुर मण्डल के खिलाडियों के सराहनीय प्रदर्शन के बदौलत मुरादाबाद को 04-00 से करारी हार का सामना करना पड़ा। पांचवा मैच अयोध्या एवं झॉसी मण्डल के मध्य खेला गया जिसमे झाँसी मण्डल को 06-00 से करारी हार का सामना करना पड़ा। छठा मैच मेरठ तथा मिर्जापुर मंडल के मध्य खेला गया जिसमे मेरठ मण्डल ने मिर्जापुर मण्डल को 01-00 से हरा दिया।सातवीं मैच गोरखपुर मण्डल तथा लखनऊ मंडल के मध्य खेला गया है जिसमे जिसमे गोरखपुर ने लखनऊ को 01-00 से पराजित किया। आखरी मैच आजमगढ़ मण्डल तथा स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ के मध्य खेला गया जो दोनों मंडलों के खिलाडियों के सराहनीय खेल से मैच 00-00 से ड्रा रहा। मुख्य अतिथि के रूप में आज के मैच में अंतराष्ट्रीय खिलाडी मुस्ताक अली, लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित मैच के दौरान उपस्थित रहे एवं खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि का स्वागत मुकेश कुमार सब्बरवाल उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बैज लगा कर किया गया।
उक्त अवसर पर पृथ्वी सिंह, दिनेश नेगी सत्येन सिंह UPSF, नासिर कमाल मैच कमिश्नर, चयनकर्ता बेग साहब तथा अजित सिंह, रामेश्वर सिंह पप्पू कोच स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ, ओमेन्द्र सिंह संयुक्त सचिव उ०प्र० हांकी, हाजी मुनौअर सचिव जिला फूटबाल संघ मऊ, राजीव जायसवाल, अखिलेश खरवार, रीमा यादव, संगीता सिंह, मनोज यादव, भूपेंद्र नाथ, मोईन खान आदि उपस्थित रहें।
हरिकेश यादव की रिपोर्ट