NH232 पर दर्दनाक हादसा बाइक व ट्रक में जोरदार टक्कर से बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत
NH 232 पर ट्रक व बाइक में हुई जोरदार टक्कर बाइक सवार युवक की मौतलालगंज रायबरेली लालगंज तहसील क्षेत्र के सरेनी थाना अंतर्गत गेगसों पुल के निकट मोटरसाइकिल व ट्रक में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक अमन उर्फ ऋतिक पुत्र विजयपाल निवासी पूरेबारिन मजरे गेगासो की दर्दनाक मौत हो गई तत्काल सूचना पर पहुंची गेगासो चौकी इंचार्ज भारत सिंह तोमर अपने साथियों के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी।
जानकारी के अनुसार अमन किसी काम से गेगासो गया था वापस अपने घर आ रहा था मोटरसाइकिल अपाचे अप 33 बी सी 7204 से जैसे ही वह गांव की ओर मुड़ा सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। अमन भाइयों में अकेला था जबकि उसकी एक बहन घर पर है।
सुरेश बहादुर सिंह की रिपोर्ट