बेज़ुबां परिन्दो को पानी पिलाना इन्सानियत की ज़िम्मेदारी
पाटोदी। जमीअत उलमा ए हिन्द के शोबा जमीअत यूथ क्लब ने रेगिस्तान की तपती लू और चिलचिलाती धूप में बेजुबान पक्षियों को राहत देने का कार्य किया है,मदनी दल के मास्टर अ.सत्तार ने बताया कि जमीअत उलमा ए जिला बालोतरा के आवाह्न पर आज सुबह जमीअत यूथ क्लब के मदनी दल ने भारत स्काउट एवं गाइड का झंडारोहण कर अपना कार्यक्रम प्रारंभ किया और *पानी पिलाओ परिन्दा बचाओ* अभियान चलाया और स्काउट्स ने कई गांवों के मुख्य जगहों पर पानी परिंडे लगाए और नियमित रूप से उसमें पानी डालने की ज़िम्मेदारी स्थानीय लोगों को दी गई इस अवसर पर जमीअत उलमा जिला बालोतरा के महासचिव इब्राहीम ग़फूरी नवातला ने कहा कि हमारे नबी हज़रत मोहम्मद स.अ.व.ने फ़रमाया कि बेहतरीन सदक़ा प्यासे को पानी पिलाना है लिहाज़ा हमें इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए पानी हेतू परिंडों की मुहिम में भाग लेकर सवाबे जारिया (सदैव पुण्य) हासिल करना चाहिए, जमीअत यूथ क्लब जिला बालोतरा के कन्वीनर इलियास क़ासमी ने बताया कि आज सुबह से जमीअत यूथ क्लब के स्काउट्स ने नवातला,जवाहरपुरा,नवोड़ाबेरा तीन ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए इस मौके पर जमीअत जिला उपाध्यक्ष मौलाना मोहम्मद हाशिम, महासचिव इब्राहीम ग़फूरी,सचिव मौलाना यासीन खालत,नवातला सरपंच प्रतिनिधि सतार खान,जवाहरपुरा सरपंच अब्दुल खान खीचन,जमेखां कोहरी,भीखेखां टावरी,हाजी अयूब अली,भीमसिंह गोयल,मालाराम सारण,आसूराम कड़वासरा,अब्दुल्लाह टावरी मारवाड़,गफूर चौनिया,कमेखां मोंजीरा, फिरोज़ भाई, अब्दुल कलर, मौलाना शफी ग़फूरी, मौलाना निज़ामुद्दीन सादुलाणी,मौलाना याक़ूब, मौलाना जमाल,गुलाम रसूल मंगलिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और इस मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
जोधपुर संवाददाता आरब समाणी की रिपोर्ट