Breaking News
previous arrow
next arrow
Slider
Home / उत्तर प्रदेश / मऊ / नवसंवत्सर प्रतिपदा उत्सव में हजारों स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन

नवसंवत्सर प्रतिपदा उत्सव में हजारों स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन


नवसंवत्सर प्रतिपदा उत्सव में हजारों स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन

मऊ। वर्ष प्रतिपदा उत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्वयंसेवकों द्वारा मऊ नगर में पथ संचलन निकाली गई। शीतला माता मंदिर से निकलकर मिर्जाहाजीपुरा, घास बाजार, सदर चौक, बालनिकेतन होते हुए सोनीधापा मैदान तक चलने वाली इस पथ संचलन में हजारों गणवेश धारी स्वयंसेवक शामिल रहे। इस पथ संचलन के दौरान नगर में जगह-जगह स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया गया। यात्रा शुभारंभ शीतला माता मंदिर में गोरखप्रांत प्रचारक रमेश जी ने किया
स्वयंसेवकों को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का महत्व बताते हुए विभाग संघ चालक रामप्रताप जी ने कहाकि भारतीय कालगणना पूरे विश्व में विलक्षण है। इस कालगणना में सेकंड से भी 5 इकाई कम तक इकाई उपलब्ध है। भारतीय कालगणना पूर्णतया वैज्ञानिक व सैद्धांतिक है। हम अभी संवत् 2081 व युगाब्ध 5126 में प्रवेश कर रहे हैं, इससे यह पता चलता है कि हमारी संस्कृति प्राचीनतम संस्कृति है। उन्होंने कहा कि हमें छोटे से छोटे कार्य को भी सकारात्मकता के साथ करते हुए राष्ट्र व संगठन के कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाना चाहिए। हमारी संस्कृति सुरक्षित रहे, संस्कार सुरक्षित रहें और हम व देश सुरक्षित रहे, इस भावना से काम करना है। उन्होंने नव संवत्सर पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि घर में भगवान का भजन-पूजन करने के साथ ही सनातन धर्म ग्रंथ भी हमारे घरों में होने चाहिए। समय-समय पर इनका स्वाध्याय पठन होना चाहिए। इससे अगली पीढ़ी संस्कारवान बनेगी। भारत में हिंदू सनातन संस्कृति के अनुसार नए वर्ष का प्रारम्भ वर्षप्रतिपदा के दिन होता है। वर्षप्रतिपदा की तिथि निर्धारित करने के पीछे कई वैज्ञानिक तथ्य छिपे हुए हैं। ब्रह्मपुराण पर आधारित ग्रन्थ ‘कथा कल्पतरु’ में कहा गया है कि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष के प्रथम दिन सूर्योदय के समय ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी और उसी दिन से सृष्टि संवत की गणना आरम्भ हुई। समस्त पापों को नष्ट करने वाली महाशांति उसी दिन सूर्योदय के साथ आती है।
जिलासंघ चालक कैलाश जी, जिला प्रचारक राममोहन जी, नगर प्रचारक आर्यम जी, जिला सह जिला संघ चालक योगेंद्र जी, जिलाकार्यवाह वीर जी, सह जिलाकार्यवाह वीरेंद्र जी, नगर कार्यवाह अमरीश जी, नगर संघचालक सुनील जी, नगर व्यवस्था प्रमुख संतोष जी, जिला व्यवस्था प्रमुख अभिषेक जी, पर्यावरण प्रमुख विकास जी, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, अशोक सिंह, संजीव जायसवाल, विजय राजभर, एडवोकेट अजय सिंह, मधुकर राय, श्रीराम जयसवाल, उत्तम सिंह, किशन सिंह इत्यादि शामिल रहे।

जितेंद्र राजकुमार यादव उर्फ गुड्डू भैया की रिपोर्ट

About Janadhikar Media

Janadhikar Media

Check Also

अज्ञात व्यक्तियों ने एक युवक का गुप्तांक काटकर हुए फरार , युवक घायल अवस्था मे वाराणसी रेफर..

🔊 पोस्ट को सुनें – अज्ञात व्यक्तियों ने एक युवक का गुप्तांक काटकर हुए फरार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Sharif Download Website Designer Freelance WordPress Developer All Lucknow Services Portal