आरक्षण के बदले मंत्री पद और संसदीय टिकट लेकर बहुत खुश है भीमसेन राजभर ने लगाया आरोप ओपी राजभर पर
मूल निवासी समाज पार्टी टक्कर देने को तैयार है सभी दलों को पूर्वांचल हारने का मुख्य कारण होंगे राजभर
आज दिनाक 03-4-2024 को मऊ आजमगढ़ मोड़ के पास कार्यकर्ता वैठक को सम्वोधित करते हुए मुलनिवासी सामाज पार्टि के अध्यक्ष भीमसेन राजभर जी ने मिडिया द्वारा पूछे गये सवालो का जवाब देते हुए कहा कि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष -ओमप्रकाश राजभर ने राजभर समाज के साथ अपने निजि हितो का सौदा कर लिया ।
भाजपा ने राजभर आरक्षण के बदले मंत्री और संसदीय का टिकट प्राप्त कर लिया । इस तरह राजभर सामाज को मिलने वाले आरक्षण से वंचित हो गया । इस बात से आहत होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष भीमसेन राजभर ने भाजपा का साथ छोड़ने का फैसला किया और लोकसभा 2024 में जगह-जगह अपने प्रत्यासी खड़ा करने का ऐलान किया ।
इसी सिलसिले में आज घोसी लोकसभा सीट से मूलनिवासी सामाज पार्टी के प्रत्यासी के नाम की घोसणा किया जिसमे घोसी लोकसभा सीट से लिलावती राजभर को प्रत्यासी वनाया गया । लीलावती राजभर में जीत का बंपर ऑटो से जीतने का भरोसा दिलाया और कहा कि हम जीतेंगे नहीं विकास भी करके दिखाएंगे
इसके आलावा आजमगढ़ से राजधारी राजभर,देवारिया से अवधेस राजभर, अम्बेडकर नगर से केसरी नंदन राजभर के जगह पर निलम सिंह को प्रत्यासी बनाया गया ,गोडा से राघवेन्द सिंह ,महराजगंज से शिवशंकर मौर्या के नाम की घोसणा की गई । और उन्होने बताया की वनारस से आकर मऊ की जनता को झासा देना ओमप्रकास को भारी पडेगा । भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचल से ओम प्रकास राजभर के कारण बुरी तरह हार रही है इस मैके पर महिला र्मोचा की जिला
अध्यक्ष-ममता ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ समाज के हर कोने का विकास करना हमारा मूल मंत्र होगा, जिला माहासचिव दिव्याभारती कार्यकर्ता साधना श्रीवास्तव मऊ प्रभारी सुजीत राजभर विधानसभा अध्यक्ष घोसी धमेन्द्र राजभर और चन्द्रसेखर राजभर ,मोनू राजभर कृष्णा कुमार बिन्दा दास सूर्यप्रकाष आदि लोग उपस्थित रहे ।
जितेंद्र राजकुमार यादव गुड्डू भैया