जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक एवं अपर जिलाधिकारी के साथ एम.सी.एम.सी. तथा कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
कर्मचारियों को दिए सख्त निर्देश 24 घंटा रहे सक्रिय
मऊ : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में स्थित एम.सी.एम.सी. एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया।
जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में लगाए गए कर्मचारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन से संबंधित शिकायतों को शिकायत रजिस्टर में दर्ज करें और संबंधित अधिकारी को निस्तारण हेतु प्रेषित भी करें। जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन से संबंधित शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम में शिफ्टवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है, जो 24 घंटे सक्रिय रहेंगे। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर 1950 है तथा सी विजिल ऐप के माध्यम से भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
वही एम.सी.एम.सी. कंट्रोल रूम में लगे कर्मचारियों को सक्रियता से न्यूज़ चैनलों, फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर एवं अखबार सहित अन्य माध्यमों से प्रसारित खबरों एवं अन्य बातों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए प्रभारी अधिकारी एम.सी.एम.सी. को अवगत करने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक इलामारन जी, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह तथा जिला सूचना अधिकारी डॉक्टर धनपाल सिंह उपस्थित रहे।
जितेंद्र राजकुमार यादव गुड्डू भैया की रिपोर्ट