दल-बल के एसडीओपी विदिता डागर ने किया पैदल मार्च
सतना।।आगामी लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराये जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी महोदया (पुलिस) श्रीमती विदिता डागर ( IPS ) के नेतृत्व में एवं थाना प्रभारी नागौद निरी.श्री अशोक पाण्डेय व थाना प्रभारी सिंहपुर के मौजूदगी में हमराही स्टाफ थाना नागौद व सिंहपर के आज दिनाँक 16/03/2024 को कस्बा नागौद में फ्लैग मार्च किया गया । उपरान्त पैदल भ्रमण कर सिंहपुर चौराहा स्थित निर्मला हाईट्स होटल की चेकिंग की गई जिसमे कर्मचारी उपस्थित मिले जिन्हें समझाइस दी गई । बाद सिंहपुर चौराहा नागौद में एसडीएम. महोदय नागौद श्री ए0पी0 द्विवेदी की उपस्थिति में वाहनों की चेकिंग कर चालानी कार्यवाही की गई ।