आदर्श आचार संहिता लागू होते ही नगर में प्रचार सामाग्री बटोरने सक्रिय हुआ नगर परिषद अमला
नगर के अन्दर घरो दुकानो व सर्वाजननिक स्थानो, बिजली के खम्हो सहित सरकारी भवनो में लगे पार्टी के प्रचार सामाग्री पार्टी के झण्डा, बैनर, पोस्टर यहां तक की भगवान के कथा के लगे बैनर पोस्टर तक नहीं छोडे