नौबस्ता पुलिस ने दो ट्रैक्टर व कंप्रेसर मशीन जप्त कर कंपनी की कॉलोनी में कराया खड़ा
रीवा। जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के नौबस्ता चौकी के अधीनस्थ बैजनाथ गांव में अल्ट्राटेक बेला सीमेंट कंपनी की खनिज लीज माइंस संचालित है, जहां पर 11 नंबर के पास अवैध तरीके से होल करते हुए दो ट्रैक्टर व अवैध कंप्रेसर मशीन जप्त किया गया, वहीं जानकारी के मुताबिक एक ट्रैक्टर व कंप्रेसर मशीन अशोक केवट निवासी बैजनाथ का बताया जा रहा है, तो वही दूसरा ट्रैक्टर कीमत राम कुशवाहा का बताया जा रहा है, जो कि अवैध खनिज निकासी में लगा हुआ था,
तभी मौके पर पहुंची नौबस्ता चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अंकिता मिश्रा व आरक्षक पंकज सिंह चौहान ने मौके से दो ट्रैक्टर व कंप्रेसर मशीन जप्त कर लिया और अल्ट्राटेक बेला सीमेंट कंपनी की एचईडब्लू कॉलोनी में खड़ा कराया गया, साथ ही ट्रैक्टर चालकों को पकड़कर नौबस्ता चौकी लाया गया, जहां पर उनसे पूछताछ कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।