ऋतुराज पार्क में बन रही बाउंडरी वाल अमानक एवं गुणवत्ताविहीन,जांच की ग़यी मांग।
संबंधित विभाग द्वारा नही दिया जा रहा ध्यान।
रीवा/ रीवा मुख्यालय के हृदय स्थल पर बना ऋतुराज पार्क में बाउंडरी वाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमे ठेकेदार के द्वारा लीपापोती कर गुणवत्ताविहीन कार्य कराया जा रहा है ऐसा लोगो का आरोप है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिलर में 12 इंच से 14 इंच के बीच रिंग बांधी जा रही है इसके साथ ही पिलर के बेस में बिना कुटाई किये ऊपर से 3 से 4 तसले गिट्टी, बालू, सीमेंट का मिश्रण डाल कर पिलर को खड़ा किया जा रहा है।
कंक्रीट मटेरियल में भी कम सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है।
वही लोगो का कहना है कि ठेकेदार के द्वारा पुराने ईटो का प्रयोग भी किया गया।
मामला जो भी ये तो जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि हकीकत क्या है।