श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत का वितरण कानपुर के केशव नगर में घर-घर
कानपुर नगर गुरुवार 4 जनवरी 2024 पौष मास कृष्ण पक्ष नवमी शरद ऋतु। आज कानपुर के केशव मधुबन सेवा समिति के महासचिव राजेंद्र अवस्थी ने अपनी टीम के साथ श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत मंदिर का कैलेंडर और राम भक्तों हेतु निवेदन पत्र का वितरण कानपुर के केशव नगर में घर-घर जाकर किया।
सभी राम भक्तों से निवेदन किया कि 22 जनवरी 2024 को अपने-अपने घर के पास के मंदिरों को साफ सफाई कर दीपावली की भांति दीप फूल वंदनवार से खूब सजाएं सुंदरकांड का पाठ हनुमान चालीसा रामायण का अखंड पाठ हरि नाम संकीर्तन भजन आदि के माध्यम से पूरा श्री राममय कर दे।
संयोजक श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति राजेंद्र अवस्थी ने बताया कि हम सभी लोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि हम मंदिर बनता और प्राण प्रतिष्ठा होते हुए देख रहे हैं। लाखो राम भक्त या तमन्ना लिए हुए स्वर्ग सिधार गए किंतु राम की प्राण प्रतिष्ठा देखने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ। आज समिति के अध्यक्ष जयराम दुबे श्याम बिहारी शर्मा आरके त्रिपाठी कृष्ण मुरारी शुक्ला देवांश दीक्षित शंकर लाल परशुरामपुरिया राजकुमार शर्मा राजन श्याम दीक्षित जितेंद्र कुमार बाजपेई व सपना बाजपेई आदि ने पूजित अक्षत वितरण में सहयोग किया।
कानपुर से सपना वाजपेई की रिपोर्ट।