पेंशन अदालत में उठा विधवा/तलाकशुदा/अविवाहित पुत्री को आजीवन पेंशन देने का मुद्दा
प्रतिमाह लगने वाली पेंशन अदालत में आज 25/09/2023 नगर निगम त्रिलोकनाथ हॉल लालबाग में पेंशन अदालत में उठा मृतक कर्मचारी पर आश्रित विधवा /तलाकशुदा /अविवाहित पुत्री को आजीवन पेंशन देने का मामला नगर निगम कर्मचारी संघ द्वारा पूर्व में नगर विकास मंत्री,महापौर,निकाय निदेशक और नगर आयुक्त लखनऊ को अवगत हेतु दिया गया था पत्र । आज अदालत में मुख्य नगर लेखा परीक्षक और मुख्य वित् लेखाधिकारी को संघ अध्यक्ष आनन्द वर्मा के नेतृत्व में पुनः पत्र दिया गया ।
अवगत कराया गया शासना देश के अन्तर्गत मृतक पुत्री जो विधवा/तलाकशुदा या अविवाहित हो उसे आजीवन मिलनी चाहिए पेंशन।
साथ ही यह भी कहा गया की पूर्व लगी सभी अदालत में आये समस्त निस्तारित प्रकरणों की समीक्षा की जाए जिस हेतु संघ द्वारा लंबित प्रकरणों की सूची भी प्रस्तुत की गयी और आज अदालत में किसी भी विभाग के विभागाध्यक्ष सम्बंधित पटल के उपस्थित ना रहने के कारण कोई प्रकरण निस्तारित ना होने पर संघ द्वारा नाराज़गी भी व्यक्त की गयी।
सूफियान वारिस की रिपोर्ट