लेबर अड्डों पर श्रमिकों को श्रम विभाग ने योजनाओं की दी जानकारी
Mau आज जनपद के मुंशीपुरा एवं मिर्जाहादीपुरा में लेबर अड्डे पर श्रम विभाग द्वारा जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। उक्त कैंप में उपस्थित श्रमिकों को श्रम विभाग में पंजीकरण, नवीनीकरण व योजनाओं का लाभ जन सेवा केंद्र के माध्यम से प्राप्त करने के विषय में अवगत कराया गया। कई श्रमिकों का पूर्व में पंजीकरण श्रम विभाग में होने के विषय में अवगत कराया गया।
श्रमिकों को यह भी अवगत कराया गया कि भविष्य में भी अनवरत इस प्रकार के कैंप का आयोजन किया जाता रहेगा।
कैम्प में सहायक श्रमायुक्त प्रभात कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी लईक अहमद, सहायक लेखाकार सुरेंद्र यादव मौजूद रहे। सहायक श्रमायुक्त प्रभात कुमार सिंह के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के महत्वपूर्ण लेवल अड्डो पर श्रम विभाग की योजनाओं के संबंध में बैनर/होल्डिंग/फ्लैक्स लगाए जाएंगे जिससे इस संबंध में जागरूकता का प्रचार-प्रसार हो सके।
जितेंद्र राजकुमार यादव की रिपोर्ट