Breaking News
previous arrow
next arrow
Slider
Home / उत्तर प्रदेश / लखनऊ / महापौर की उपस्थिति में हुआ “तारा शक्ति निशुल्क रसोई” का शुभारंभ

महापौर की उपस्थिति में हुआ “तारा शक्ति निशुल्क रसोई” का शुभारंभ


महापौर की उपस्थिति में हुआ “तारा शक्ति निशुल्क रसोई” का शुभारंभ

सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से  विधायक डॉ राजेश्वर सिंह जी की परमपूज्य माता तारा सिंह जी की प्रेरणा से व प्रगति प्रयास फाउंडेशन के सहयोग से आज सरोजनीनगर विधानसभा के आशियाना स्थित चान्सलर क्लब में सांय 05 बजे प्रथम “तारा शक्ति निःशुल्क रसोई” का शुभारंभ मा. वित्त मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी के कर कमलों द्वारा मा. महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। उनके साथ डॉ शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्री राधा कृष्ण पाल सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
डा राजेश्वर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि निःशुल्क तारा शक्ति रसोई का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रान्तर्गत निराश्रित व असहाय लोगों को भर पेट भोजन उपलब्ध करवाने का है।

रसोई में सुविधा के तौर पर सुबह व शाम दोनो समय भर पेट भोजन की उपलब्धता रहेगी।इस निःशुल्क सेवा के तहत एक दिन मे लगभग 2000 निराश्रित व असहाय लोग अपनी भूख मिटा कर भर पेट भोजन कर सकेंगे।भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर क्षमता में वृद्धि किये जाने की योजना भी है।

प्रतिदिन जिन स्थलों पर भोजन वितरण किया जाएगा उनका विवरण निम्न है:-
1-पराग चौराहा, निकट विधायक कार्यालय
2-सेक्टर एम-45 आशियाना
3-लोकबंधु चिकित्सालय

इस मुहीम के अंतर्गत अभी तक सरोजनीनगर क्षेत्र में तमाम कार्य करवाएं जा चुके हैं। जिनसे हज़ारों लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं और निःशुल्क सेवाओं का लाभ भी उठा रहे हैं।मुहीम के अंतर्गत क्षेत्र में अभी तक 30 तारा शक्ति केंद्र स्थापित किये गए हैं, 500 सिलाई मशीने वितरित की गई हैं जिनसे एक हज़ार से अधिक मातृशक्ति लाभान्वित हो रही हैं, इसके अतिरिक्त अन्य तमाम उपलब्धियां सरोजनीनगर में सीएसआर के माध्यम से फलीभूत हुई हैं।

सूफियान वारिस की रिपोर्ट

About Janadhikar Media

Janadhikar Media

Check Also

बिना किसी संगठन के तनवीर अहमद सिद्दीकी की समाजसेवा के आगे, झूठे प्रचारक समाजसेवियों की खुली पोल

🔊 पोस्ट को सुनें आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी ने पेश की मानवता की मिसाल– …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Sharif Download Website Designer Freelance WordPress Developer All Lucknow Services Portal Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow