Breaking News
previous arrow
next arrow
Slider
Home / उत्तर प्रदेश / लखनऊ / लखनऊ में स्टेप्स एंड मूव्स डांस एकेडमी द्वारा टैलेंट टॉपर सीजन 2 का हुआ आयोजन

लखनऊ में स्टेप्स एंड मूव्स डांस एकेडमी द्वारा टैलेंट टॉपर सीजन 2 का हुआ आयोजन


लखनऊ में स्टेप्स एंड मूव्स डांस एकेडमी द्वारा टैलेंट टॉपर सीजन 2 का हुआ आयोजन- मंच पर प्रतिभाओं ने दिखाया अपना टैलेंट, निर्णायकों ने की खूब प्रशंसा–

लखनऊ | लखनऊ शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है हज़ारों टैलेंट मौजूद है लेकिन हर किसी को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच नहीं मिलता, जिस कारण कई प्रतिभाएं गुमनामी के अंधेरों में खो जाती है, लेकिन स्टेप एंड मूव्स डांस अकेडमी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा नृत्य गायन मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन करके कई प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया है, लखनऊ के इंद्रानगर स्थित IFMTR ऑडोटोरियम में स्टेप एंड मूव्स डांस अकेडमी द्वारा टैलेंट टॉपर सीजन 2 का आयोजन हुआ, जिसका संपादन आकांक्षा श्रीवास्तव, आंचल श्रीवास्तव, आकाश निगम, नितेश श्रीवास्तव ने किया, कार्यक्रम को सफल सफल बनाने में इवेंट मैनेजर नितेश श्रीवास्तव और मैडी सिंह का भरपूर योगदान रहा।

प्रतिभाओं ने मंच पर आते ही अपनी प्रतिभा को पूरे जोश के साथ दर्शकों के सामने रखा, नन्हें मुन्ने बच्चों ने रैम्प पर उतर कर एक प्रोफेशनल मॉडल की तरह बड़े ख़ूबसूरत अंदाज़ से ख़ुद को पेश किया, जिसे देखकर निर्णायक और दर्शक हैरत से मंत्रमुग्ध हो गए, गायन प्रतियोगिता में बच्चों ने क्लासिकल और फिल्मी बॉलीवुड के गीतों को एक से बढ़कर एक खूबसूरत आवाज़ में पेश किए। कार्यक्रम में डांस का जजमेंट अचल भटनागर, ऋषभ वर्मा , अमृत सिन्हा व अजय शर्मा ने किया तो वहीं संगीत का जजमेंट अर्पित दीक्षित व मॉडलिंग का जजमेंट गौरव शर्मा के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के किड्स डांस के विनर भव्या साथ ही जूनियर डांस की विनर आन्या और सीनियर डांस के विनर शिवम थापा रहे, वहीं किड्स मॉडलिंग टाइटल प्रिंस एंड प्रिंसेस ऑफ़ द ईयर 2023 के विनर विवान और प्रतिष्ठा रहीं, जूनियर मॉडलिंग टाइटल मिस्टर एंड मिस फैशन आइकन 2023 के विनर कौशीन अहमद सिद्दीकी और अजीता श्रीवास्तव रहीं, सीनियर मॉडलिंग टाइटल मिस्टर एंड मिस लखनऊ के विनर मुस्कान और दीपक रहें, डुएट डांस के विनर अमेजिंग बडी व ग्रुप डांस के विनर तुषार डांस ग्रुप को चुना गया।

इस कार्यक्रम को स्पॉन्सर करने वाले संस्थानों में बेड इन हॉस्टल एंड पीजी, सुनीता एसोसिएट, सरस्वती संगीत महाविद्यालय, मदर्स किचन, सेल्फी एंटरटेनमेंट, राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद, एनएस मेकअप स्टूडियो, वर्व डांस एकेडमी, डांस चैंपियनशिप इवेंट ऑर्गेनाइजर व वेजमान फाउंडेशन ने अपनी भूमिका निभाई।

इस मौके पर लखनऊ शहर के कुछ पत्रकारों को सम्मनानित किया, जिसमे अब्दुल वहीद, नजम एहसन, आफाक अहमद मंसूरी, आमिर मुख़्तार, आरिफ मुकीम, सफीर अहमद सिद्दीकी, जावेद हुसैन, फैसल मुजीब, मतीन अहमद, इकबाल अहमद, फाजिल खान, अख्तर अंसारी, सिराज खान आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी

About Janadhikar Media

Janadhikar Media

Check Also

बिना किसी संगठन के तनवीर अहमद सिद्दीकी की समाजसेवा के आगे, झूठे प्रचारक समाजसेवियों की खुली पोल

🔊 पोस्ट को सुनें आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी ने पेश की मानवता की मिसाल– …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Sharif Download Website Designer Freelance WordPress Developer All Lucknow Services Portal Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow