आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी ने पेश की मानवता की मिसाल–
लखनऊ के समाज सेवियों ने लोगों की मदद का किया झूठा दावा–
सोशल मीडिया व मंचो पर झूठे प्रचार से समाज सेवियों ने दिखाई अपनी साफ सुथरी छवि–
लखनऊ | अक्सर लोगों के दुख दर्द में मदद करने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी एक बार फिर लोगों की मदद के लिए आगे आए, बिना किसी संगठन के आम जनता उनके इस काम में पूरा सहयोग करते हैं। जहां एक तरफ लखनऊ में बेशुमार संगठन व सामाजिक कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर अपने समाजसेवी होने का खूब दावा करते हैं लेकिन जमीनी हकीकत में कुछ और ही नजर आता है, जरूरतमंद जब उन्ही समाज सेवियों से मदद के लिए कहते हैं तो लोगों की मदद का दावा करने वाले वही लोग उनसे बचते नजर आते है, उनका फोन तक नही उठाते हैं, लेकिन वहीं.. जब ऐसे समाज सेवियों को मंचो पर बुलाया जाता है तो वही लोग वहां पहुंचकर लोगों की मदद करने के खूब किस्से सुनाते हैं और अपनी तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आते हैं, इन्ही सब के बीच आरटीआई एक्टिविस्ट व पत्रकार तनवीर अहमद सिद्दीकी बिना किसी प्रचार बिना कोई दावा किए ही लोगों की मदद कर रहे हैं, किसी तरह से जब कोई भी परेशान इनके पास पहुंचता है या फिर इनको किसी के बारे में पता चलता है बिना किसी जान पहचान के “तनवीर” खुद ही जरूरतमंद तक पहुंचकर उनकी हर संभव मदद करने का बीड़ा उठाते हैं, उनके इस काम में आम जनता उनका पूरा सहयोग करती हैं, और बाकायदा पैसों से लेकर हर प्रकार से उनकी मदद करते हैं,
वहीं ऐसे में महाराजगंज निवासी गुलाम हुसैन की 7 वर्षीय बच्ची कैंसर से पीड़ित है, जिसका लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है, ये बात जब तनवीर अहमद सिद्दीकी तक पहुंची तो वो हर संभव मदद के लिए आगे आएं, उन्होंने अपने परिचित लोगों से लेकर व्हाटशप, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर कैंसर पीड़ित बच्ची की मदद के लिए गुहार लगाई, जहां उन्होंने बीमार बच्ची के पिता का UPI बारकोड शेयर किया, उन्होंने क्षमता के अनुसार 20 रुपए से लेकर हजार रुपए तक बैंक अकाउंट में भेजकर गरीब परिवार की मदद के लिए लोगों से सहयोग मांगा, जिसके चलते लोगों ने पीड़ित बच्ची की मदद के लिए लगभग 10 हजार रुपए बच्ची के पिता तक पहुंचाए। वहीं बच्ची को जब डॉक्टर ने तत्काल ब्लड के लिए कहा तो तनवीर सिद्दीकी ने “ब्लड समाजसेवी” का दावा करने वाले समाज सेवियों से ब्लड देने की अपील की साथ ही पीड़ित बच्ची के परिवारजन को उन समाजसेवियों का नंबर दिया ताकि तत्काल ही मदद हो सके, लेकिन अफसोस झूठा दावा करने वाले समाज सेवियों ने कैंसर पीड़ित बच्ची की मदद करने के बजाए गरीब परिवार से ब्लड के बदले पैसों की डिमांड की, हालांकि तनवीर सिद्दीकी ने गरीब परिवार को अपने स्तर से ब्लड का इंतजाम करवाया आगे भी हर प्रकार की मदद करते रहने का वादा किया।
यही नहीं इसके अलावा कुछ दिन पूर्व रायबरेली निवासी अरफात खान लखनऊ के मैडवेल हॉस्पिटल में बीमारी की हालत में भर्ती थे, जहां उनका डायलिसिस हो रहा था, बिल ज्यादा होने के कारण डिस्चार्ज नही हो पा रहे थे, तनवीर सिद्दीकी ने बिल के पैसे इकट्ठा करने के लिए लोगों से सहयोग करने की अपील की, लोगों से मिलकर, फोन कॉल के जरिए, सोशल मीडिया के माध्यम से बीमार अरफात का UPI स्कैनर को शेयर करते हुए मदद की अपील, सामाजिक तौर पर लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहने वाले तनवीर अहमद सिद्दीकी एक साधारण व्यक्ति के मालिक हैं, जिन्होंने लोगों के लिए अनगिनत कार्य किए है लेकिन कभी भी सोशल मीडिया पर अपने कार्यों को उजागर नही किया, उनकी कोशिश यही होती है कि जरूरतमंदों की असल मदद हो सके।
रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी