फतेहपुर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन थाना राधानगर व कोतवाली नगर
आगामी नगर निकाय चुनाव- 2023 को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक फतेहपुर व अपर पुलिस अधीक्षक व केंद्रीय औद्योगिक पुलिस फोर्स मय पर्याप्त पुलिस बल द्वारा थाना राधानगर व थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत( पुलिस लाइन, जयराम नगर तिराहा, थाना राधानगर , वर्मा तिराहा, ज्वालागंज, जिला अस्पताल, बिंदकी बस स्टॉप, मुस्लिम इंटर कॉलेज, आबुनागर, पटेल चौराहा,पत्थर कट्टा, आबुनागर, कोतवाली, चौकी बाकरगंज आदि) में फ्लैग मार्च किया गया तथा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत (चौकी बाकरगंज, लाला बाजार, पीलू तले, चौधियान, पनी, चौक बाजार, मासवानी, खेलदार आदि)। भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त/एरिया डोमिनेशन किया गया।
आमजनमानस में निष्पक्ष व निडर होकर मतदान करने, मतदान के दिन मतदान जरूर करें तथा चुनाव में गड़बड़ी करने वालो व अराजक तत्वों में भय व्याप्त करने हेतु एरिया डोमिनेशन किया गया।
मौके पर समस्त क्षेत्राधिकारी गण व अन्य अधिकारी/ कर्मचारिगण आदि मौजूद रहे।
तबरेज़ वारसी की रिपोर्ट