बिजली विभाग की मनमानी नए कनेक्शन धारकों के साथ हो रही है लूट
बिजली विभाग की मनमानी नए कनेक्शन धारकों के साथ नए मानक के रूप में हो रही है लूट अधिशासी अभियंता प्रथम इस काम में काम को बखूबी दे रहे हैं संरक्षण एसी से लेकर प्रयागराज से शिकायत करने के बाद भी नहीं होती कोई भी कार्रवाई एक तरफ सरकार गरीब लोगों को मुफ्त में बिजली के कनेक्शन दे रही है तो वही मध्यम वर्ग के लोगों को बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए नाकों चने चबाने पर है आपको बताते चलें कि पूर्व में नए कनेक्शन मुफ्त तो सरकार के लिए लेकिन यहां अधिशासी अभियंता प्रथम में अपने कर्मचारियों द्वारा बगैर लिए शासन के निर्देशों को ठेंगे पर रखते हैं राजस्व के खाते में कम अपने खाते में कुछ ज्यादा ही जमा करते हैं फिर छोटे कर्मचारियों का क्या जब सैंया हुए कोतवाल तो फिर डर काहे का जिसकी शिकायत पिछले कई महीनों से की जा रही है लेकिन इन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है सूत्रों की माने तो खूब लंबा स्टीमेट बताकर फिर अपनी जेब में भरकर उसी एस्टीमेट का पैसा राजस्व में कम अधिशासी अभियंता प्रथम के साथ सारे कर्मचारी करते हैं बंदरबांट हां यह बात अलग हो गई कि जिनके यहां झोपड़ी पड़ी है उसके ऊपर तत्काल कार्रवाई हो जाती है प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी जाती है वही 9 माह पूर्व स्थिति एक मोहल्ले में खुलेआम अवैध कनेक्शन के विद्युत का प्रयोग हो रहा था एफ आई आर दर्ज कर ली गई कहीं आपको ताजुब होगा कि 7 महीने तक f.i.r. होने के बाद भी विद्युत चोरी स्थित मकान में चल रही थी जिसकी सूचना कई बार दी गई लेकिन अधिशासी प्रथम ने नए मानक को लेकर इनको कनेक्शन दे दिया है आखिर क्यों नहीं हुई दोबारा दोबारा एफ आई आर रईसों पर करम अमीरों पर सितम अगर देखना हो तो डिवीजन बिजली विभाग अधिशासी अभियंता के कार्यालय में आप खुलेआम देख सकते हैं आखिर जिन जिन लोगों के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा छापेमारी करके एफ आई आर दर्ज करने के बाद अभी तक ना तो कोई कार्यवाही हुई�
नदीम अज़ीज़ खान की खास रिपोर्ट