लखनऊ का अभिमान पत्र समूह कार्यालय में रोजा इफ्तार पार्टी में पहुंचे शिवपाल यादव
रोजा इफ्तार पार्टी में क्षेत्र के विधायक और पार्षदों ने भी शिरकत की, सभी ने मुल्क की खुशहाली के लिए दुआ मांगी–
लखनऊ l रमजान का मुबारक महीना चल रहा है जिसमे पुरे महीने लगातार लोग रोज़े रख कर खुदा कि इबादत करते है और जरूरतमंद लोगो को अपनी हैसियत के हिसाब लोगो को राशन किट रोजे इफ्तार का सामान इत्यादि दिया जाता है इसी तरह कई लोगो द्वारा रोजा इफ्तार का इन्तिज़ाम किया जाता है इसी क्रम में आज बृह्स्पतिवार को सरवरी अपार्टमेंट में महबूब आलम और तनवीर अहमद सिद्दीकी मान्यता प्राप्त पत्रकार/समाजसेवी/आर टी आई एक्टिविस्ट के द्वारा रोजा इफ्तार के कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने रोजा इफ्तार किया और लोगो ने हिंदोस्तान की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ किया इस कार्यकर्म में लखनऊ मध्य के विधायक रवि दास महरोत्रा, पूर्व विधायक महेंद्र यादव, नज़रबाग वार्ड के सभासद कामरान बेग, जे.सी.बोस वार्ड के सभासद सय्यद यावर हुसैन, अम्बेडकर नगर वार्ड के सभासद रईस अहमद, राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार अब्दुल वहीद, मान्यता प्राप्त फोटो जर्नलिस्ट अतहर रज़ा, नफीस खान फोटो जर्नलिस्ट, जोहर अली, समाजवादी पार्टी वरिष्ट नेता डॉ सगीर, युवजन सभा के युवा नेता जुनैद, सपा नेता राजेश यादव आदि संभ्रांत लोग शामिल हुए l
रोजा इफ्तार करने के बाद बर्लिगटन स्तिथ लखनऊ का अभिमान हिन्दी समाचार पत्र समूह के कार्यालय में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव शिवपाल सिंह यादव और लखनऊ मध्य के विधायक रविदास महरोत्रा पहुचे और लखनऊ का अभिमान हिन्दी समाचार पत्र समूह के पत्रकारिता जगत में निष्पक्ष किये गए कार्यो की सराहना की व समाचार पत्र समूह के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही साथ देश में पुनः कोरोना वायरस के लक्षण की सूचना पर लोगो से कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए अपने आप को सुरक्षित रखने की अपील किया l रोजा इफ्तार में आये हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव शिवपाल सिंह यादव व सभी महमानों का महबूब आलम, वसीम आलम, तनवीर अहमद सिद्दीकी, संपादक मो सफीर सिद्दीकी ने शुक्रिया अदा किया l
रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी