महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कांवड़ यात्रियों का उमड़ा जनसैलाब
-पुलिस व्यवस्था भी रही चाक-चौबंद
नितेश प्रताप सिंह
बढ़पुरा/इटावा। महाशिवरात्रि के पावन पर्व के चलते फरुखाबाद के श्रृंगीरामपुर गंगा घाट से काबंड में गंगा जलभरकर आने बाले शिवभक्त पैदल चलकर अपने गंतव्य को बापस होने लगे हैं। जिनका बढ़पुरा के कामेत, नगला गौर, उदी मोड़,एवं उदी में जगह – जगह शिवभक्तों के द्वारा जलपान कराकर स्वागत किया जा रहा है।
फरुखाबाद के श्रृंगीरामपुर गंगा घाट से कन्धों पर कांबड में गंगाजल भरकर शिव भक्तों के द्वारा अपने गांव में बने शिवालयों पर गंगाजल सुबह के समय चढाने का काम किया जाएगा।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व को देखते हुए। एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर कांवड़ यात्रियों के लिए सुविधा हेतु चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए। तथा 2 दिनों तक भारी वाहनों का आवागमन बंद किया गया। जिससे कि कांवरियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
आपको बता दें कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हजारों की संख्या में मध्य प्रदेश के दतिया ग्वालियर तक के कावड़ यात्री पैदल यात्रा करते हुए गंगा मैया के पावन जल को लेने जाते हैं।
वही उनके रास्ते के दौरान किसी भी तरह की असुविधा या जाम की स्थिति पैदा ना हो, उसको देखते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में यमुना तिराहे पर क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान व बढ़पुरा थाना प्रभारी अमित कुमार द्वारा स्वयं भारी पुलिस बल के साथ बड़े वाहनों को रुकवा कर डायवर्जन रूट की तरफ जाने के लिए कहा गया।
वही जिले में समाजसेवियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कावड़ यात्रियों के लिए समाजसेवियों द्वारा जगह-जगह पर फलाहार, मिठाई व पानी की उचित व्यवस्था की गई जिससे कांवड़ यात्रियों की यात्रा सुगम व सफल तरीके से समाप्त हो।