सुरक्षा व्यवस्था के चलते सीओ जसवंतनगर ने चलाया चेकिंग अभियान
नितेश प्रताप सिंह इटावा
बढ़पुरा इटावा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 व आगामी महाशिवरात्रि के पर्व और जनपदीय कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशानुसार जिले की कानून व्यवस्था को प्रभावी एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु। सभी थानों के अंतर्गत संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग अभियान जोरों पर चलाया जा रहा है। जिस के क्रम में क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान द्वारा थाना बढ़पुरा के अंतर्गत यमुना तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों को रोककर बारीकी से चेक किया गया। तथा वाहनों के प्रपत्र चेक किए गए। अभियान में क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान के साथ बढ़पुरा थानाध्यक्ष अमित कुमार व उदी चौकी प्रभारी प्रेमचंद व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।