क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर ने किया चंबल बॉडर पर बने पुलिस पिकेट का निरीक्षण
इटावा। थाना बढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 92 हाईवे पर उदी चंबल बॉर्डर के पास बनी पुलिस पिकेट का आज क्षेत्राअधिकारी अतुल प्रधान जसवंतनगर द्वारा ओवरलोडिंग की रोकथाम हेतु आकस्मित निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान ने गिट्टी, मोरंम व डस्ट से भरे हुए वहनों को रोककर स्वयं परपत्र चेक किए। एवं पुलिस पिकेट पर मौजूद पुलिस कर्मियों को उक्त के संबंध में उचित दिशा निर्देश दिए। एमपी से बड़े पैमाने पर अवैध ओवरलोड परिवहन का गोरखधंधा होता चला आ रहा है। यूपी एमपी सीमा के चंबल पुल बॉर्डर व जनपद की अन्य सीमाओं पर खनिज विभाग के साथ आर टी ओ इटावा द्वारा प्रतिदिन ओवरलोड व अवैध कागजों को लेकर गिट्टी व मौरंग भरे वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। जिसको लेकर आज क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर द्वारा चंबल बॉर्डर पर बनी पुलिस पिकेट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
नितेश प्रताप सिंह इटावा✍️