जनपद में जन जागरूकता हेतु समग्र शिक्षा विभाग की होर्डिंग्स की स्थापना
इटावा। बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश तथा राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश, लखनऊ के समन्वय से समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित गतिविधियों और कार्यक्रमों का आम जनमानस में प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से प्रदेश के समस्त जनपदों में 20-20 होर्डिंग्स की स्थापना की जा रही है इसी क्रम में जनपद इटावा के जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय तथा ब्लॉक मुख्यालय पर इन होर्डिंग्स की स्थापना की जा रही है। इन होर्डिंग्स के माध्यम से निपुण भारत मिशन, डीबीटी, ऑपरेशन कायाकल्प,दीक्षा एवं रीड एलोंग ऐप,बालिका शिक्षा महिला सशक्तिकरण से संबंधित समग्र शिक्षा द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी प्रदर्शित की गई है।यह होर्डिंग्स ऐसे स्थानों पर लगाए गए हैं जहां आम जनमानस का आवागमन बहुतायत में होता है जिससे समग्र शिक्षा की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी व्यापक रूप में बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंच सके और वे इन संचालित कार्यक्रमों से रूबरू हो सकें।
जिला समंवयक बालिका शिक्षा विनय तिवारी ने बताया कि जनपद इटावा में यह होर्डिंग्स जिलाधिकारी कार्यालय प्रांगण,मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय प्रांगण,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, स्टेशन रोड के अलावा जनपद के समस्त तहसील मुख्यालय एवं ब्लॉक मुख्यालय पर स्थापित किए गए हैं।
नितेश प्रताप सिंह इटावा