–ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा अब उपभोक्ताओं को लूटने वाले अफसरों और अभियंताओं की बिजली विभाग में जरूरत नहीं–
-बिजली विभाग में भ्रष्टाचार की जांच अब एसटीएफ करेगी–
-विभाग में उत्पीड़न व लूट करने की छूट किसी को भी नहीं–
लखनऊ, 11 जनवरी 2021, उपभोक्ताओं को लूटने वाले अफसर और अभियंताओं की बिजली विभाग में जरूरत नहीं है, उपभोक्ताओं का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं किया जाएगा, यही नहीं चैंबरों में बैठकर वीसी (वीडियो कांफ्रेंसिंग) करने वाले अफसर उपकेंद्रों का दौरा करें, देखें जो वो निर्देश देते हैं, वो जमीनी स्तर पर कितना लागू हो रहे हैं, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गोमती नगर के मंत्री आवास उपकेंद्र का निरीक्षण करने के दौरान ये बातें कहीं, मंत्री ने प्रबंध निदेशक मध्यांचल सूर्य पाल गंगवार को 20 जनवरी तक सभी सर्किल में डाउनलोडिंग बिल ठीक करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि 21 जनवरी को वो किसी भी सर्किल के उपकेंद्र का दौरा करेंगे, इसलिए अभियंताओं के साथ बैठक करके दिए गए निर्देशों से अवगत कराएं, व्यवस्था को लेकर अधीक्षण अभियंता अजय मिश्रा से जवाब-तलब भी किया, ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 11 जनवरी तक पचास फीसद बिलिंग हो जानी चाहिए, अधीक्षण अभियंता अजय मिश्रा ने चालीस फीसद बिलिंग होने की बात कही इस पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 21 जनवरी तक बिलिंग पूरी खत्म हो जानी चाहिए, वहीं रजिस्टर देखते हुए शटडाउन देखने की बात कही और गर्मियों में कौन से फीडर की खराब पोजिशन रही उसकी जानकारी ली।
गर्मी से पहले उपकेंद्रों पर व्यवस्था ठीक कर ली जाए..
ऊर्जा मंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि गर्मी से पहले उपकेंद्रों पर व्यवस्था ठीक कर ली जाए, उन्होंने कहा कि नो ट्रिपिंग के लिए की गई व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हैं, निरीक्षण के दौरान सर्किल में कितने मीटर रीडर किस क्षेत्र में बिलिंग कर रहे हैं और कितनी हुई है, उसकी समग्र रिपोर्ट भी मांगी है।
बिजली विभाग में भ्रष्टाचार की जांच अब एसटीएफ करेगी..
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बिजली विभाग में भ्रष्टाचार की जांच एसटीएफ से कराने की सिफारिश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है, विभाग में उत्पीड़न व लूट करने की छूट किसी को भी नहीं है।
रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी