छात्रा ने लगाई फांसी
माजरी(चंद्रपूर) माजरी बस्ती की एक 20 वर्षीय युवती ने अपने ही घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना 15 दिसम्बर की दोपहर 3 बजे के दौरान सामने आई। मृतक का नाम जयश्री मोरेश्वर आस्वले बताया जाता हैं।वह कर्मवीर विद्यालय माजरी में कक्षा 11वी में पढ़ती थी।आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।जब यह घटना हुई तब उसके पिता मजदूरी के लिए तो माँ खेती में काम करने के लिए गई थी।जानकारी मिलते ही माजरी पोलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौका पंचनामा किया। लाश को शव विच्छेदन के लिए वरोरा के उपजिला अस्पताल में भेज दिया गया है।मामले की जाँच माजरी के थानेदार विनीत घागे के नेतृत्व में पुलिस सिपाही चोपने कर रहे हैं।
@ किशोरीकांत चौधरी( ब्यूरो चीफ )महाराष्ट्र
संवाददाता मुरली प्रसाद रघुनंदन की रिपोर्ट