वरिष्ठ समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने एकादशी के दिन बनवासी बस्ती मे प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
जज सिंह ने एकादशी के दिन मुसहर बस्ती में कपड़े, मिठाई छुरछुरी,पड़ाका, और पैसे बांटे-
ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ समाजसेवी जज सिंह अन्ना एकादशी के दिन बनवासी बस्ती मे दलिद्दर भगाने पहुंचे –वहां अन्ना ने पूछा कहां है विकास की किरण– प्रशासन के खिलाफ मुसहरों ने की जमकर नारे बाजी, जज सिंह ने एकादशी के दिन मिठाइयां बांटी, ढेर सारे कपड़े,छुरछुरी,पड़ाका,पैसे बांटे। और सूप लेकर खुद दलिद्दर भगाने की कोशिश किया। जज सिंह ने कहा कि बनवासियों के यहां न तो बिजली है, और न ही कोटेदार द्वारा मिट्टी का तेल दिया जा रहा है, न ही इनको कोई आवास मिला है, इनकी आबादी में सौचालय और सड़क भी नहीं है।शादी विवाह में कन्या धन का लाभ ₹20000 नहींआता है। इनके सारे पैसे विकास कार्य खंड विकास अधिकारी, सेक्रेटरी खा जाते है, और रजिस्टर मेंटेन करके रख देते हैं ,आज जज सिंह अन्ना ऐसे मुसहर बस्ती में पहुंचे जहां आजीवन दीपक नहीं जलता है। और तालाब के पानी पीने के लिए मजबूर हैं ।अन्ना ने जिला प्रशासन से मांग की है कि बनवासी मुसहर विकास समिति नाम की हर जिले में एक नई योजना बनाई जाए। और उसमें केवल मुसहरों के लिए ही कार्यक्रम तैयार किए जाएं और इनकी भलाई की जाए ।यह हमारे समाज के अंतिम अंग है। प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री ने विकास की किरण को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने की योजना बनाई है ,और धनराशि प्रेशित कर रहे हैं ।लेकिन यह योजना फ्लाप जा रही है ,आज हर मुसहर बस्ती में जाकर के इनकी समस्याओं को समझनाआवश्यक है।मुसहर पढ़े-लिखे नहीं है,इनको कुछ भी जानकारी नहीं है, कि कंप्यूटर में कहां से ऑनलाइन होता है इन को सबसे ज्यादा प्रताड़ित पुलिस करती है ।अन्ना ने कहा यदि पुलिस प्रताड़ित करेगी तो अन्ना जेल भरो आंदोलन करेंगे। आज अन्ना ने समस्त अधिकारियों और समस्त धनाढ्य व्यक्तियों से अपील की है,कि यदि अपने घर के पुराने कपड़े इन बनवासियों के यहां पहुंचा दे,तो इनकी भलाई हो जाएगी । अन्ना ने कहा यदि खंड विकास अधिकारी और सेक्रेटरी अब इनकी धन को खाएंगे तो जेल जाएंगे।और हम जेल भरो आंदोलन करेंगे।
धर्मेंद्र प्रताप श्रीवास्तव
संवाददाता ✍🏻