वेकोलि माजरी के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में मनाया गया संविधान दिवस
भारतीय संविधान के प्रियाम्बल( उद्देशिका )को किशोरीकांत चौधरी ने पढ कर दिलाई शपथ
दिनांक 26-11-2020
*माजरी चंद्रपूर* वेकोलि माजरी क्षेत्र के मुख्य महाप्रबन्धक कार्यालय में संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।मुख्य महा प्रबंधक श्री विष्णु कुमार गुप्ता इन्होने डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर जी के प्रतिमा (फोटो ) को माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान ऑल इंडिया एससी/ एसटी /ओबीसी कौंसिल माजरी क्षेत्र के अध्यक्ष किशोरीकांत चौधरी ने संविधान के शिल्पकार डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर जी को विन्रम अभिवादन करते हुए भारत का प्रियम्बल ( उद्देशिका) को पढकर उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई ।
मुख्य महाप्रबंधक श्री बी के गुप्ता अपने संबोधन में कहा कि डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर जी द्वारा भारत का संविधान बनाना यह भारतीय सभ्यता में सबसे महान एवं ऐतिहासिक घटना है।दुनिया में पहला ऐसा संविधान है।जिसमें अधिकारों के साथ साथ आरक्षण आया ।दुनिया में ऐसा पहला संविधान हैं।जिसमें समता, स्वतंत्रता ,बंधुता ,न्याय में स्वर्णिम सिद्धांत एक साथ आए और संसदीय लोकतंत्र एवं कल्याणकारी राज्य की नई संकल्पना आई ।भारत का संविधान बनाना यह भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ी क्रांतिकारी घटना हैं।भारतीय संविधान को तैयार करने में 2वर्ष 11 महीने 18 दिन का समय लगा ।इसी के साथ सभी वेकोलि माजरी क्षेत्र वासियों को 26 नवम्बर भारतीय संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं ।
मंगेश वानखेड़े सर ने उपस्थित सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में वेकोलि माजरी क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबन्धक राजेश नायर ,मंगेश वानखेड़े, एल एस थोरात, बिजय कुमार बिडकर(संपर्क अधिकारी) मार्कण्डेय सर ,आर एस तिवारी, अहमद साहब (उप क्षेत्रीय प्रबंधक एकोना) दिलीप पारखी, फौजदार सिंह, आनन्द मोहन शर्मा,प्रमोद गिनमिने,अशोक गुजर,विजय वसाडे, मेश्राम बाबू, सबिता मैडम , ऑल इंडिया एससी /एसटी /ओबीसी कौंसिल केअध्यक्ष किशोरीकांत चौधरी, राजेश गुरले, संजय पोहेकर ,और सिस्टा के अध्यक्ष श्यामजीत राम,शिवकांत प्रसाद इत्यादि उपस्थित थे।
@ ब्योरो हेड किशोरीकांत चौधरी
संवाददाता भद्रावती
मुरलीप्रसाद रघुनंदन की रिपोर्ट